इंटरनेट कंपनी काकाओ संग सैमसंग ने की साझेदारी

सोल, 4 मार्च (आईएएनएस)। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने स्मार्ट होम बिजनेस को अधिक बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) साल्यूशंस प्रोवाइडर काकाओ एंटरप्राइज कॉर्पोरेशन के साथ एक सहयोग किया है।

इस करार के तहत काकाओ एंटरप्राइजेज के काकाओ एआई प्लेटफॉर्म के साथ सैमसंग के स्मार्ट डिवाइस और होम एप्लाइंसेस संबद्ध होंगे।

इसकी मदद से उपभोक्ता काकाओ समर्थित मोबाइल एप्लीकेशंस या काकाओ के स्मार्ट स्पीकर्स के माध्यम से इसके इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) प्लेटफॉर्म से कनेक्टेड सैमसंग के प्रोडक्ट्स को ऑपरेट कर पाएंगे।

सैमसंग ने कहा है कि इसके वॉशर्स, ड्रायर्स, एयर प्यूरीफायर्स और रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें काकाओ आई-प्लेटफॉर्म से कंट्रोल किया जा सकेगा।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आगे जाकर साल की पहली छमाही में एयर कंडीशनर्स, कपड़ों की देखभाल से जुड़े एप्लायंसेस, डिशवॉसर्स को भी इस लिस्ट में शामिल करेगी।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी