आस्ट्रेलियन रग्बी ने फोलाउ को बर्खास्त किया

 सिडनी, 17 मई (आईएएनएस)| रग्बी आस्ट्रेलिया ने समलैंगिकता पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी इजरायल फोलाउ को बर्खास्त कर दिया है।

 समचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रग्बी आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि वह 30 वर्षीय खिलाड़ी 27 लाख डॉलर के अनुबंध को समाप्त कर रहा है। खिलाड़ी के पास इसके खिलाफ अपील करने के लिए 72 घंटों का समय है।

रग्बी आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी राएलेने कैस्टल ने कहा, “रग्बी आस्ट्रेलिया ने इस स्थिति को नहीं चुना, लेकिन इजरायल ने जो कदम उठाया उसने हमने यह निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया।”

फोलाउ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने समलैंगिक व्यक्तियों को ‘पापी’ बताया था और कहा था कि वह नर्क में जाएंगे। इस बयान के बाद पूरी दुनिया में उनकी खूब आलोचना हुई।

फोलाउ ने देश के लिए कुल 73 टेस्ट मैच खेले हैं।