आस्ट्रेलियन ओपन से जुड़े 3 लोगों में कोरोना का म्यूटेंट प्रकार मिला

सिडनी, 24 जनवरी (आईएएनएस)। साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से जुड़े तीन लोगों में कोरोना का म्यूटेंट प्रकार पाया गया है।

बीते सप्ताह आस्ट्रेलिया पहुंचने के साथ ही इन गैर खिलाड़ी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था और इसी के बाद यह खुलासा हुआ कि ये कोरोना के नए और बेहद संक्रामक प्रकार से पीड़ित हैं।

इन तीनों को आस्ट्रेलिया पहुंचने के साथ ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। तीन लोगों में से दो की उम्र 30 के करीब है और एक की उम्र 50 के करीब है।

आस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन हर साल जनवरी में होता है लेकिन कोरोना के कारण इस साल इसका आयोजन 8 फरवरी से होने जा रहा है।

–आईएएनएस

जेएनएस