आरसेप कानूनी दस्तावेज का निरीक्षण शुरू : चीन

बीजिंग, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने रीजनल कांप्रिहेंसिव इकोनोमिक पार्टनरशिप (आरसेप) की चर्चा में कहा कि इस समझौते के कानूनी दस्तावेज का निरीक्षण कार्य इस हफ्ते शुरू हो चुका है। विभिन्न पक्ष भारत के जल्द ही इसमें भाग लेने का स्वागत करते हैं। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि विभिन्न पक्ष भारत के साथ घनिष्ठ संपर्क व सलाह मशविरे को बरकरार रखेंगे और भारत की कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं का हल करने की कोशिश करेंगे।

आरसेप कानूनी दस्तावेज का निरीक्षण कार्य इस हफ्ते शुरू हुआ है। हाल में आरसेप के विभिन्न पक्ष इंडोनेशिया के जकार्ता में यह काम कर रहे हैं। संबंधित सदस्य भी कुछ छोड़ी गई समस्याओं के हल के लिए संपर्क कर रहे हैं।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)