आप ने भाजपा से पूछा, आपका मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है?

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसकी घोषणा के तुरंत बाद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर पूछा कि दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है। आप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक मीम पोस्ट करते हुए पूछा, “दिल्ली भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन हैं?”

आम आदमी पार्टी, भाजपा द्वारा अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करने पर उसे बैकफुट पर धकेलने की कोशिश कर रही है।

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘नरेंद्र मोदी बनाम कौन’ के भाजपा के अभियान के बाद ‘केजरीवाल बनाम कौन’ का सवाल उठा रही है।