आप उम्मीदवार राघव चड्डा ने राजेंद्र नगर से नामांकन किया

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने शनिवार को यहां राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। चड्डा (31) एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जो इस बार आप की ओर से पहली बार चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। उन्हें विजेंद्र गर्ग की जगह टिकट दिया गया है, जिन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र से 54.39 फीसदी मतों के साथ जीत दर्ज की थी।

आप की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता चड्ढा भी ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन का हिस्सा थे।

वह शुरू से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे हैं। पार्टी में उनका सफर 2012 में शुरू हुआ था, जब आप ने 2015 में सत्ता संभाली थी तो वह दिल्ली सरकार के वार्षिक बजट को मसौदा तैयार करने में शामिल थे।

चड्ढा ने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसमें बिधूड़ी ने 6,87,041 (56.58 फीसदी) मतों के साथ जीत दर्ज की थी। वहीं चड्ढा 3,19,971 (26.35 फीसदी) मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।