आईसीसी ने यूनीसेफ के साथ मिलकर कोरोना राहत के लिए फंडरेजर अभियान शुरू किया

दुबई, 18 जून (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण एशिया में कोरोना राहत के लिए यूनीसेफ की मदद को लेकर फंडरेजिंग अभियान शुरू किया है।

यह अभियान भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले लांच किया गया है।

आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, आईसीसी इस कठिन समय में यूनीसेफ का समर्थन कर रही है जिससे बच्चों का जीवन और भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

उन्होंने कहा, अभियान के हिस्से के रूप में, आईसीसी यूनिसेफ में योगदान करने के लिए अपने डिजिटल चैनलों पर अपने दर्शकों के आधार का लाभ उठाएगा।

आईसीसी के कार्यवाहक सीईओ जिओफ आलार्डिस ने कहा, यूनीसेफ के साथ साझेदारी कर हम कोरोना राहत कार्यो का समर्थन कर रहे हैं। हम डब्ल्यूटीसी के फाइनल का इस्तेमाल फंड जुटाने के लिए करेंगे। हम दुनियाभर में क्रिकेट प्रशंसकों से अपील करते हैं कि वे साथ आएं और इस कठिन समय में यूनीसेफ के कार्यो का समर्थन करें।

–आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस