आईपीकेएल : पुणे ने हासिल की लगातार पांचवीं जीत

 पुणे, 20 मई (आईएएनएस)| पुणे प्राइड ने सोमवार को इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन में बालेवाड़ी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में बेंगलोर राइनोज को रोमांचक मुकाबले में 40-33 से हरा दिया।

 यह पुणे की लगतारा पांचवीं तो वहीं बेंगलोर के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है। इन दोनों के बीच 15 मई को हुए पहले मैच में भी पुणे ने बेंगलोर को मात दी थी। उस मैच को पुणे ने 32-29 से जीता था।

पुणे के लिए अमरजीत सिंह ने कुल 11 अंक जुटाए जिसमें से नौ रेड अंक थे तो वहीं दो टैकल अंक। वैभव कदम बेंगलोर के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने रेड से चार और टैकल से दो अंक लिए।

शुरू से ही मुकाबला कांटे का रहा। पहले क्वार्टर में बेंगलोर 3-1 से आगे थी लेकिन फिर पुणे ने वापसी करते हुए 5-3 की बढ़त ले ली। फिर बेंगलोर ने 5-5 से स्कोर बराबर किया कुछ देर बाद स्कोर 7-7 से बराबर हो गया। हालांकि बेंगलोर पहले क्वार्टर का अंत 9-8 की बढ़त के साथ करने में सफल रही।

दूसरे क्वार्टर में आते ही पुणे ने दो अंक ले 10-9 की बढ़त ले ली और फिर 11-10 से आगे हो गई। यहां बेंगलोर ने स्कोर 11-11 से बराबर कर लिया। पुणे ने फिर बेंगलोर की रेड को असफल कर दो अंक लिए और अगली रेड पर वेंकटेश ने दो अंक लेकर पुणे को 15-11 की बढ़त दिला दी। पुणे ने इस बढ़त को कायम रखते हुए दूसरे क्वार्टर का अंत 17-15 के स्कोर के साथ किया।

तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा हुई। पुणे ने 18-16 की बढ़त ले ली और फिर 20-17 से आगे निकल गई। बेंगलोर पीछे नहीं रहने वाली थी। उसने स्कोर 20-20 से बराबर कर लिया। यहां से फिर स्कोर 21-21, 22-22, 23-23 रहा। पुणे ने दो अंक जुटा किसी तरह बढ़त बनाई और इस बढ़त को कायम रखते हुए तीसरे क्वार्टर का अंत 25-23 के साथ करने में सफल रही।

चौथे क्वार्टर में पुणे ने 28-24 की बढ़त ले ली थी लेकिन बेंगलोर 28-28 से बराबरी करने में सफल रही। यहां पुणे ने लगातार चार अंक लेकर 32-28 से बढ़त ले ली और फिर चौथे मिनट में बेंगलोर को ऑल आउट कर अपनी बढ़त को 36-28 तक पहुंचा दिया। यहां से पुणे ने अपनी बढ़त को जाने नहीं दिया और लगातार पांचवीं जीत हासिल की।