आईआईटी-मद्रास आत्महत्या : छात्रों ने फातिमा के लिए मांगा न्याय

नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास के कई छात्रों ने शुक्रवार को संस्थान की प्रथम वर्ष की छात्रा फातिमा लतीफ के लिए न्याय की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि 9 नवंबर को फातिमा को छात्रावास के अपने कमरे में छत के पंखे से लटकता हुआ पाया गया था। घटनास्थल से आत्महत्या से जुड़ा कोई भी नोट नहीं पाया गया था, हालांकि उसके मोबाइल फोन में एक नोट में फैकल्टी के कुछ सदस्यों के नाम का जिक्र था, जो उसकी आत्महत्या का कारण बने।

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के नेतृत्व में हो रहे धरना प्रदर्शन के दौरान नोट में नामित प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी, साथ ही प्रदर्शनकारी पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की भी मांग कर रहे थे।

वहीं मंगलवार को फातिमा के पिता अब्दुल लतीफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आईआईटी के प्रोफेसरों के कथित प्रभाव व पहुंच पर चिंता जाहिर करते हुए निष्पक्ष पुलिस जांच की मांग की थी।

फातिमा लतीफ केरल की निवासी थी और आईआईटी-मद्रास से वह मानविकी विभाग से पूर्व-स्नातक की पढ़ाई कर रही थी।