आंध्रप्रदेश की झांकी में नंदी, नागा, गणेश, लेपाक्षी का प्रदर्शन

अमरावती, 23 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश सरकार नंदी, नागा, गणेश और लेपाक्षी मंदिर का प्रदर्शन नई दिल्ली में अपने गणतंत्र दिवस परेड की झांकी के हिस्से के रूप में करेगी।

एक अधिकारी ने कहा, लेपाक्षी स्थापत्य भव्यता का एक बेहतरीन उदाहरण है। यह 16 वीं शताब्दी के विजयनगर शैली के पत्थर का मंदिर है।

मंदिर 1583 में कुरमासैलम नामक एक चट्टानी पहाड़ी पर बनाया गया था, और विजयनगर के राजाओं के दरबारियों विरुपन्ना और वीरन्ना ने इसका निर्माण किया था।

झांकी में लेपाक्षी के समृद्ध मोनोलिथ रॉक वास्तुकला को दिखाया जाएगा।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम