अवैध रूप से डिटोनेटर व जिलेटिन बेचने वाले धराये

ठाणे में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

ठाणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री की बिक्री करने के मामले में ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के कल्याण यूनिट ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अशोक रामदास ताम्हणे (28) और समीर मारुति धुले (24) दोनों निवासी सावले, कर्जत, रायगढ नामक गिरफ्तार आरोपियों से 100 डिटोनेटर और 199 जिलेटिन की छड़ी बरामद की गई है। उनके खिलाफ मानपाड़ा पुलिस थाने में भारतीय विस्फोटक अधिनियम की धारा 5, 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मानपाड़ा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजू जॉन को मुखबिर से दोनों आरोपियों के खोनी गांव के आगे तलोजा की ओर जानेवाली सड़क पर विस्फोटक सामग्री बेचने के लिए आने की जानकारी मिली थी। इसकी पुष्टि करने के बाद क्राइम ब्रांच के यूनिट 3 और कल्याण बम खोजी व नाशक दस्ते ने यहां जाल बिछाया और सैक बैग लिए दोनों आरोपियों को शक की बुनियाद पर हिरासत में लेकर तलाशी ली। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। फिलहाल उनसे बरामद की गई विस्फोटक कहां से लाई गई, किसे बेचे जानी थी, उनका इरादा कोई आतंकी हमले के लिए तो नहीं था? आदि की जांच जारी है।