अर्जेटीना में कोरोना के 5,944 नए मामले

ब्यूनस आयर्स, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अर्जेटीना में शनिवार को कोरोनावायरस के 5,944 नए मामले सामने आए, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 2,060,625 तक पहुंच गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 122 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 51,122 हो गई है।

देश में कोरोना से अब तक कुल 1,861,433 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि यहां अभी 148,070 सक्रिय मामले हैं।

वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अर्जेटीना में 28 फरवरी तक कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी