अरुणाचल के राज्यपाल बोले, टीकाकरण के बावजूद एहतियाती उपाय करें लोग

इटानगर, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने मंगलवार को लोगों से अपील की कि टीकाकरण अभियान के बावजूद वे कोविड के सुरक्षा उपायों का पालन करें।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने यहां इंदिरा गांधी पार्क में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे पास कोविड की दो स्वदेशी वैक्सीन हैं। टीकाकरण अभियान में हम अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए कठोर परिश्रम करते रहेंगे।

उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण का मतलब यह नहीं है कि लोग ढिलाई बरतने लगें, एहतियाती उपाय करना छोड़ दें।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी जिलों में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को और सुदृढ़ बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये की एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है। इसके अलावा राज्य के सात प्रमुख अस्पतालों में इन्टेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) बनाने की भी योजना है।

राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने दूरसंचार विकास योजना के तहत 2022 तक दूर-दराज के 1,683 गांवों में 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाने की योजना को मंजूरी दे दी है। राजमार्गो के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जल्द ही तैयार कर ली जाएगी।

–आईएएनएस

एसआरएस/एसजीके