अरविंद कुमार नए आईबी प्रमुख, सामंत गोयल नए रॉ प्रमुख

नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)| भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद कुमार को देश की शीर्ष खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो का नया प्रमुख बनाया गया है। वहीं, आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख होंगे। सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा फाइल पर हस्ताक्षर किए जाने के साथ ही सरकार ने दो अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। फाइल अब प्रधानमंत्री कार्यालय के पास है।
 

बतौर रॉ प्रमुख गोयल अनिल धस्माना की जगह लेंगे, जबकि अरविंद कुमार आईबी में राजीव जैन की जगह लेंगे।

सूत्रों के अनुसार, दोनों 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वे 30 जून को अपने-अपने पदभार ग्रहण करेंगे।

अरविंद कुमार को कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है और वह कश्मीर के विशेष निदेशक हैं।

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के बाद फरवरी में पाकिस्तान स्थित बालाकोट में एयर स्ट्राइक की योजना बनाने में गोयल सहायक रहे। वह उरी आतंकी हमले के बाद 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक की योजना में भी सहायक थे।