अयोध्या पर फैसले से पहले प्रधान न्यायाधीश से मिलेंगे उप्र के अधिकारी (लीड-1)

लखनऊ, 8 नवंबर (आईएएनएस)| अयोध्या मामले पर फैसला आने से पहले प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्य में की जा रही तैयारियों से अवगत कराने के लिए उत्तर प्रदेश के शीर्ष अधिकारी शुक्रवार की दोपहर को उनसे मुलाकात कर सकते हैं। शीर्ष पदों पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख से अपने कक्ष में मिलेंगे।

सूत्रों ने बताया कि अधिकारी, प्रधान न्यायाधीश से मिल कर उन्हें कार्तिक पूर्णिमा, प्रकाश पर्व और कार्तिक मेले जैसे त्योहारों की सूचना देंगे, जिसकी वजह से 13 नवंबर तक लाखों भक्तों का जमावड़ा रहेगा।

ऐसी संभावना है कि सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर अपना फैसला आगामी सप्ताह 17 नवंबर को प्रधान न्यायाधीश के कार्यकाल खत्म होने से पहले सुना सकता है।

इनके बाद न्यायाधीश एस. ए बोबडे अगले प्रधान न्यायाधीश होंगे।

वहीं, इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गुरुवार देर रात को पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ तीन घंटे की समीक्षात्मक बैठक की।