अमेरिकी सीनेट में उप रक्षामंत्री पद के लिए कैथलीन के नाम पर लगी मुहर

वाशिंगटन, 9 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सीनेट ने उप रक्षामंत्री पद के लिए के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा नामित कैथलीन हिक्स के नाम पर मुहर लगा दी है, जिससे वह इस पद पर काबिज होने वाली पहली महिला बन गई हैं।

द हिल समाचार वेबसाइट के मुताबिक, सीनेट ने सोमवार रात ध्वनि मत से हुए मतदान में हिक्स के नाम पर मुहर लगाई।

सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति ने 4 फरवरी को हिक्स के नाम को मंजूरी दे दी थी।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के दौरान, हिक्स ने रक्षा मामलों की डिप्टी अंडर सेक्रेटरी के रूप में काम किया था।

उन्होंने बाइडेन की पेंटागन ट्रांजिशन टीम का नेतृत्व भी किया।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके