अमेरिकी ओपन में विवादित हार के बाद नाओमी से माफी मांगी : सेरेना

न्यूयॉर्क, 10 जुलाई (आईएएनएस)| स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले साल अमेरिकी ओपन में हार झेलने के बाद विपक्षी खिलाड़ी नाओमी ओसाका से माफी मांगी थी। नाओमी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेरेना को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी थी। हालांकि, यह मुकाबला विवादित रहा और विलियम्स मुकाबले के दौरान चेयर अम्पायर से भिड़ गई। उन्होंने अम्पायर कोर्लोस रामोस को चोर भी कहा।

हार्पर बाजार में मंगलवार को प्रकाशित एक लेख में 37 वर्षीय खिलाड़ी ने इस घटना का जिक्र किया।

सेरेना ने लिखा, “न केवल मुझ से मैच दूर हो गया बल्कि एक अन्य खिलाड़ी से जीत का पल भी दूर हो गया। एक ऐसा पल जिसे उसे अपने लंबे और सफल करियर में याद करना चाहिए। मेरा दिल टूट गया था।”

सेरेना ने कहा, “हे नाओमी, मैं सेरेना विलियम्स। जैसा कि मैंने कहा कि मुझे तुम पर गर्व है और मैं माफी भी मांगना चाहती हूं। मैंने सोचा था कि मैं खुद के लिए खड़ी होकर सही काम कर रही हूं, लेकिन मुझे पता नहीं था कि मीडिया हमें एक-दूसरे के खिलाफ भड़का देगा। मैं अभी और भविष्य में तुम्हारे सफल होने की कामना करती हूं। मुझे तुम पर गर्व है।”

सेरेना फिलहाल, विंबलडन में भाग ले रही हैं और साल के तीसर ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।