अमेरिका समेत विदेशी उद्यमों के चीन में पूंजी निवेश का स्वागत : ली खछ्यांग

बीजिंग, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि चीन अमेरिका समेत विभिन्न देशों के उद्यमों को चीन में पूंजी निवेश का स्वागत करता है। ली खछ्यांग ने अमेरिका-चीन व्यापार राष्ट्रीय कमेटी के बोर्ड अध्यक्ष एवन ग्रीनबर्ग के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से भेंट की और विचारों का आदान-प्रदान किया।

ली खछ्यांग ने कहा कि चीन ने व्यापक रूप से विनिर्माण व्यवसाय का खुलापन किया है। सेवा व्यवसाय का खुलापन भी निरंतर रूप से मजबूत हो रहा है। चीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुसार बाजारीकरण और अंतर्राष्ट्रीयकरण वाला व्यापार वातावरण बनाएगा, देशी-विदेशी पूंजी वाले उद्यमों के प्रति समान व्यवहार करेगा और बौद्धिक संपदा की रक्षा करेगा। चीन में 1.4 अरब जनसंख्या वाला बाजार है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)