अमेरिका में कोविड वेरिएंट के 13,000 हजार से ज्यादा मामले

वाशिंगटन, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका ने कोरोनोवायरस वेरिएंट के 13,000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के नवीनतम आंकड़ों में यह दर्शाया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीडीसी द्वारा शुक्रवार तक रिपोर्ट किए गए कुल 13,052 वेरिएंट मामलों में से 12,505 मामले बी.1.1.7 के हैं, जो मूल रूप से ब्रिटेन में पाया गया था।

दक्षिण अफ्रीका में पाए गए नए स्ट्रेन के 323 मामले हैं जिन्हें बी.1.351 कहा गया और ब्राजील में मिले पी.1 स्ट्रेन के 224 मामले हैं।

इसके अलावा, बी.1.427 और बी.1.429 वेरिएंट, जो पहली बार कैलिफोर्निया में मिले, सीडीसी द्वारा बारीकी से इनकी भी निगरानी की जा रही है।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके