अमेरिका में कोरोना के 2.3 करोड़ से अधिक मामले : जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय

वाशिंगटन, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में कोरोना के 2.3 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी।

गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि देश में वर्तमान में कोरोना के 23,067,796 मामले हैं और इस महामारी से 3,84,604 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है और वैश्विक मामलों का कुल 24 प्रतिशत इसी देश से हैं। साथ ही पूरी दुनिया में इस महामारी से सबसे ज्यादा लोग इसी देश में मरे हैं, जिसका प्रतिशत 19 है।

कैलिफोर्निया में 2,821,512 मामले सामने आए, इसके बाद टेक्सास में 2,032,809 मामले और फ्लोरिडा में 1,517,472 मामले सामने आए हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम