अमेरिका निर्मित कारों और संबंधित वस्तुओं पर टैरिफ बहाल करेगा चीन

बीजिंग, 24 अगस्त (आईएएनएस)| चीन और अमेरिका के नेताओं की सहमति के कार्यान्वयन के लिए चीनी राज्य परिषद के सीमा शुल्क आयोग ने 14 दिसंबर, 2018 को घोषणा की थी कि 1 जनवरी, 2019 से अमेरिका में निर्मित कारों और संबंधित वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने का कदम तीन महीनों तक स्थगित किया जाएगा। उसके बाद 31 मार्च, 2019 को सीमा शुल्क आयोग ने फिर से घोषणा की कि 1 अप्रैल से टैरिफ बढ़ाने का कदम लगातार स्थगित किया जाएगा। समय सीमा बाद में घोषित की जाएगी। पिछले 9 मई को अमेरिकी सरकार ने घोषण की कि 10 मई से चीन से आयातित 2 खरब डॉलर की वस्तुओं पर लगाया गया टैरिफ 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा। उसके बाद 15 अगस्त को अमेरिका ने कहा कि चीन के करीब 3 खरब डॉलर के माल पर 10 प्रतिशत का टैरिफ बढ़ाया जाएगा। अमेरिका का कदम दोनों देशों के नेताओं की सहमति का उल्लंघन है।

बहुपक्षीय व्यापारिक व्यवस्था और अपने कानूनी हितों की रक्षा करने के लिए चीन के कस्टम कानून, विदेशी व्यापार कानून और आयात-निर्यात सीमा शुल्क नियमावली आदि कानून और अंतर्राष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांत के अनुसार चीनी राज्य परिषद के सीमा शुल्क आयोग ने 15 दिसंबर से अमेरिका में निर्मित कारों और संबंधित वस्तुओं पर क्रमश: 25 प्रतिशत और 5 प्रतिशत टैरिफ बहाल करने का फैसला किया।

चीन को आशा है कि अमेरिकी नेताओं की सहमति के अनुसार वार्ता के जरिए मतभेद का समाधान किया जाएगा और ठोस प्रयास होगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)