अभ्यास मैच : रोहित की अगुवाई वाली इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया (लीड-1)

डरहम, 20 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने काउंटी एकादश के खिलाफ यहां रिवरसाइड ग्राउंड में चल रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चार अगस्त से शुरू होनी है। इस सीरीज की तैयारियों को देखते हुए भारत काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रहा है। इस मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा कप्तानी संभाल रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शुभमन गिल चोटिल हैं और उनकी जगह इस मैच के लिए मयंक अग्रवाल को ओपनिंग में मौका दिया गया है। ऋषभ पंत को कोरोना होने और रिद्धिमान साहा के आईसोलेशन में रहने के कारण लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया गया है।

भारत ने इस मैच में दोनों लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को लिया है जबकि रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है।

इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

काउंटी एकादश : विल रोड्स (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एसपिनवेल, एथान बांबेर, जेम्स ब्राकी (विकेटकीपर), जैक कारसन, जैक चैपल, हसीब हमीद, लिंडॉन जेम्स, जैक लिबी, क्रैग माइल्स, लियाम पैटपसन, व्हाइट जेम्स रीव और रॉब याट्स।

— आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस