अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने साइबराबाद पुलिस को दान किया ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर

हैदराबाद, 12 मई (आईएएनएस)। अभिनेता हर्षवर्धन राणे, जिन्होंने जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की व्यवस्था करने के लिए अपनी बाइक बेच दी है, उन्होंने इनमें से एक कंस्ट्रेटर साइबराबाद पुलिस को दान किया है।

हर्षवर्धन राणे की ओर से शर्टऑफ फाउंडेशन की ओर से स्वयंसेवक अभिलाष एलप्रोलु ने साइबराबाद के पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार को बुधवार को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सौंपा।

पिछले हफ्ते, 37 वर्षीय अभिनेता ने कोविड से लड़ने में लोगों की मदद करने के उद्देश्य से ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर दान करने के लिए धन जुटाने के लिए अपनी बाइक रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी बेच दी थी।

वह फ्रंटलाइन वर्कर्स को दान करना चाहते थे, जो इस महामारी में नागरिकों की मदद करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

पुलिस आयुक्त और सोसाइटी फॉर साइबराबाद सिक्योरिटी काउंसिल (एससीएससी) ने अभिनेता की उदारता की सराहना की।

बाइक का शौक रखने वाले हर्षवर्धन ने इस महीने की शुरुआत में अपनी पीले रंग की रॉयल एनफील्ड बाइक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं और लिखा था कि वह कोविड-19 का मुकाबला करने में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए कुछ ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की व्यवस्था करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल एक्सचेंज करने के इच्छुक हैं।

हर्षवर्धन राणे ने 2016 की फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने इसके अलावा कई तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके