अभिनेता प्रकाश राज, वृंदा करात, कुमारस्वामी को हत्या की धमकी

 बेंगलुरू, 26 जनवरी (आईएएनएस)| जाने-माने बहुभाषी अभिनेता व सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश राज, कम्युनिस्ट नेता वृंदा करात और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी को ‘संघ परिवार’ की सांप्रदायिक ताकतों का विरोध करने पर हत्या की धमकी दी गई है।

 अभिनेता ने रविवार को एक पोस्ट में कहा कि यह धमकी बीते रोज राज के ट्विटर हैंडल पर कन्नड़ में लिखे एक पत्र में दी गई।

यह पत्र सांप्रदायिकता विरोधी और आरएसएस व उससे संबद्ध संगठनों के मुखर आलोचक निजगुनानदा स्वामीजी के नाम लिखा गया है।

अनाम हाथ से लिखे पत्र में चेताया गया है कि इस पत्र में जिन लोगों के नाम हैं, उन्हें 29 जनवरी के बाद निश्चित तौर पर खत्म कर दिया जाएगा।

अज्ञात व्यक्ति ने चेतावनी दी है, “अपनी अंतिम यात्रा के लिए तैयार रहें। आप अकेले नहीं हैं। आपको उन्हें (सूची में शामिल अन्य) भी अंतिम यात्रा के लिए तैयार करना है। हम निश्चित रूप से आप सभी को समाप्त कर देंगे।”

इस धमकी भरे पत्र में बजरंग दल के पूर्व नेता महेंद्र कुमार, निजगुनानदा असुरी स्वामी, निदुमामिदी वीरभद्र चेननामल्ला स्वामी (असुरी), प्रकाश राज (अभिनेता), ज्ञानप्रकाश असुरी स्वामी, चेतन कुमार (अभिनेता, बी.टी.ललिता नाईक, प्रो. महेशचंद्र गुरु और प्रो. भगवान (दोनों मैसूर), दिनेश अमीन मट्टू, चंद्रशेखर पाटील, डुंडी गणेश, राउडी अग्नि श्रीधर, वृंदा करात और एच.डी. कुमारस्वामी (पूर्व मुख्यमंत्री) के नाम शामिल हैं।

प्रकाश राज को छोड़कर सूची में शामिल किसी शख्सियत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।