अभिनय कभी भी एक संभावित करियर विकल्प नहीं रहा : स्टीव

 लॉस एंजेलिस, 19 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता स्टीव कैरेल का कहना है कि अभिनय में आना उनके लिए कभी भी एक संभावित करियर विकल्प नहीं था, बल्कि कुछ ऐसा था जिसे मौज के लिए करना था।

  कैरेल ने कहा, “मेरे साथ-साथ किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। यह कुछ ऐसा था जिसे सिर्फ मजे के लिए किया जाना था। यह कभी भी मेरे लिए एक संभावित करियर विकल्प नहीं था।”

उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे प्राइवेट स्कूल में भेजा, उनके पास बहुत पैसा नहीं था, लेकिन मेरी मां रात में काम किया करती थीं, इसलिए वे मुझे एक बेहतर शिक्षा देने का खर्च उठा पाए, इसलिए मुझे लगता था कि मुझे उन्हें कुछ ऐसा देना चाहिए जो यह कहने से बेहतर हो कि मैं एक अभिनेता बनने जा रहा हूं। ईमानदारी से कहूं तो उस वक्त मेरे लिए करियर के तौर पर यह एक बेहतर विकल्प नहीं था।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे उनके लिए डॉक्टर या वकील या कुछ ऐसा बनना था जो उनकी इस मेहनत के लिए यथार्थ हो। कॉलेज के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि ‘यह तुम्हारी जिंदगी है, तुम्हें वही करनी चाहिए जो तुम्हें खुश रखे।’ इन सबके चलते मैं वाकई में उनका कर्जदार हूं।”