‘अबु धाबी टी-10 लीग में ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को देखना अच्छा होगा’

अबु धाबी, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रोबिन सिंह अबु धाबी टी-10 लीग में नार्दर्न वॉरियर्स के कोच होंगे। यह टीम बीते सीजन विजेता रही थी और रोबिन टीम के साथ खिताब बचाने को लेकर तैयार हैं। लीग का आगामी संस्करण 14 नवंबर से शुरू हो रहा है।

रोबिन ने कहा, “हमारे पास एक संतुलित टीम है और हम इस सीजन अपना खिताब बचाने की कोशिश करेंगे। हमने बीते साल जिस तरह की क्रिकेट खेली थी, उसे खेलना जारी रखेंगे और उम्मीद है कि हम सफल होंगे। हमारा टीम प्रबंधन बीते सीजन से ही हमारे लिए उत्साह का स्रोत बना हुआ है।”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति नहीं दे रहा है। भारत के मौजूदा खिलाड़ी टी-10 लीग में शिरकत नहीं कर रहे हैं। रोबिन ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ियों को यहां खेलने की अनुमति मिलती, तो यह अच्छा होता।

उन्होंने कहा, “बीसीसीआई अगर खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति देती तो उन्हें यहां देखना अच्छा होता।”