अफ्रीकी देशों को अब तक 5.35 करोड़ कोविड टीके प्राप्त हुए

अदीस अबाबा, 4 जून (आईएएनएस)। महाद्वीप के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अफ्रीकी देश अब तक लगभग 5.35 करोड़ कोविड 19 टीके हासिल कर चुके हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) ने गुरुवार को कहा है कि अब तक 3.81 करोड़ कोविड 19 खुराक दी जा चुकी है।

अफ्रीका सीडीसी के अनुसार, लगभग 0.54 प्रतिशत आबादी को पूर्ण टीका प्राप्त हुआ है।

सीडीसी ने कहा है कि अब तक मोरक्को, मिस्र, नाइजीरिया, इथियोपिया और जिम्बाब्वे जैसे पांच सदस्य देशों ने सबसे अधिक खुराक दी है।

एजेंसी के अनुसार, गुरुवार शाम तक, अफ्रीका में पुष्टि किए गए कोविड 19 मामलों की संख्या 4,867,727 तक पहुंच गई है। वहीं महामारी से मरने वालों की संख्या 131,441 है, जबकि पूरे महाद्वीप में 4,404,608 लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस