अफगान युद्ध के बजट से अमेरिका बनाएगा मेक्सिको सीमा पर दीवार

वाशिंगटन, 11 मई (आईएएनएस)| अमेरिका के कार्यवाहक रक्षामंत्री पैट्रिक शानहन ने कांग्रेस को सूचित किया है कि वह अफगानिस्तान युद्ध और अन्य परियोजनाओं के बजट का 1.5 अरब डॉलर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित सीमा दीवार परियोजना के लिए देना चाहते हैं।

द न्यूयार्क टाइम्स की शुक्रवार की रिपोर्ट में शानहन के हवाले से कहा गया कि अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर करीब 80 मील लंबी दीवार का निर्माण करने में मदद के लिए पेंटागन के अन्य कार्यक्रमों के पैसे का उपयोग आखिरी कदम होगा।

यह रकम मार्च में रक्षा विभाग द्वारा दीवार निर्माण के लिए सेना के जवानों के बजट से दिया गया एक अरब डॉलर के अतिरिक्त होगी।

शानहन ने जोर देकर कहा कि इस बजट हस्तांतरण से अमेरिका की सेना की तत्परता पर कोई असर नहीं होगा।

अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर दीवार निर्माण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की महत्वाकांक्षी योजना है।