अफगानिस्तान से हमें खतरा : आदिल

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के डिफेंडर आदिल खान का कहना है कि 14 नवम्बर को ताजिकिस्तान में होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में अफगान टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। आदिल ने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ हुए विश्व कप क्वालीफायर में बराबरी का गोल किया था। आदिल ने कहा है कि वह अधिक से अधिक गोल करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम किरदार निभाना चाहते हैं।
 

भारत ने कतर को 1-1 की बराबरी पर रोकने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में 1-1 से ड्रॉ खेला था।

आदिल ने कहा, “मैं भारत के लिए कुछ और गोल करना चाहता हूं। मेरे लिए वह गोल सत्य से सामना जैसा था। मुझे महसूस हुआ कि मैं भी टीम की जीत में योगदान दे सकता हूं।”

भारत को 14 नवम्बर को अफगान टीम से भिड़ना है और टीम इस मैच के लिए रविवार को ताजिकिस्तान रवाना हो रही है।

आदिल ने इस मैच को लेकर कहा, “अफगान टीम काफी मजबूत है। इस टीम ने हमे हमेशा परेशान किया है। हमें इस टीम के खिलाफ सावधान रहना होगा। अगर हमें सकारात्मक परिणाम चाहिए तो फिर हमें हर वक्त सावधान रहना होगा।”