अफगानिस्तान: सुरक्षा बलों ने तालिबान जेल से रिहा कराए 42 लोग

काबुल, 16 फरवरी (आईएएनएस)। अफगान की नेशनल आर्मी कमांडो ने मंगलवार को बागलान प्रांत के तालिबान डिटेंशन सेंटर से 42 लोगों को रिहा कराया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने कहा है, अफगान नेशनल आर्मी के जवानों ने एक विशेष अभियान के दौरान बागलान-ए-मरकजी जिले के नवाजुजक इलाके के तालिबान के ठिकाने से सोमवार की रात सेना के 6 जवानों, 19 पुलिसकर्मियों और 17 नागरिकों को रिहा कराया है।

बयान में कहा गया है कि रिहा हुए ये लोग जल्द ही अपने परिवारों से मिलेंगे। बता दें कि पिछले 2 महीनों में यह दूसरा तालिबान डिटेंशन सेंटर है, जिसे नेशनल आर्मी ने नष्ट कर दिया है। इस रिपोर्ट को लेकर आतंकी समूह ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गौरतलब है कि तालिबान आतंकवादी अक्सर उन क्षेत्रों में अस्थायी चौकियां बनाते हैं, जहां सुरक्षा बलों और सरकारी कर्मचारियों की मौजूदगी कम होती है।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम