अपने नए गाने में रिकी केज ने बच्चों के अधिकार पर डाली रोशनी

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| ग्रैमी अवॉर्ड विजेता संगीतकार रिकी केज अपना नया गाना ‘वेक अप! फॉर एव्री चाइल्ड’ के साथ आए हैं। उनका कहना है कि यह बच्चों के खुशहाल भविष्य के बारे में एक उम्मीद की तरह है। भारत में यूनिसेफ इंडिया ने बच्चों के लिए अपनी सेवा के 70 साल पूरे होने के अवसर पर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया था। अवॉर्ड विजेता कंपोजर केज भी यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट हैं। इसी अवसर पर उन्होंने अपना खास म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया।

गाने के आधिकारिक लॉचिंग से पहले केज ने आईएएनएस से कहा था, “यह उम्मीदों से भरा मजेदार, सकारात्मक और एनर्जेटिक गाना है। इस गाने में यूनिसेफ के इतने सालों की प्रमुख उपलब्धियों को बताया गया है, लेकिन इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि अभी बच्चों के लिए बहुत कुछ करना है।”