अगुवा बनकर खुद पर बोझ महसूस करती हैं जेरिका हिंटन

 लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)| अभिनेत्री जेरिका हिंटन का कहना है कि ‘हंटर’ सीरीज में एफबीआई में शामिल होने वाली पहली अश्वेत महिला बनने के बाद वह खुद पर बोझ महसूस कर रही हैं।

  सीरीज में हिंटन मिली मेलोन के किरदार में नजर आएंगी, जो एक गंभीर और साहसी एफबीआई एजेंट है।

हिंटन ने कहा, “मिली पहली ऐसी अश्वेत महिला है, जो एफबीआई का हिस्सा बनेगी और यह किरदार मेरे लिए ढेर सारी चुनौतियां लेकर आया।”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “जब मैं किरदार पर अध्ययन कर रही थी, मैंने दो सेवानिवृत्ता महिला एजेंट्स से बात की थी। उनमें से एक महिला का नाम जेरी विलियम्स था, वह काफी जानकार थी, क्योंकि उन्होंने बहुत पहले एजेंसी के साथ शुरुआत की थी और आज उनका खुद का पोडकास्ट है, जिसका नाम ‘एफबीआई रिटायर्ड केस फाइल्स’ है। उस समय में एक अगुवा होने के नाते कई चीजें झेलनी पड़ती है, मतलब आप समझ सकते हैं कि किसी भी अगुवा के लिए यह एक बोझ है।”