अगले मैच का इंतज़ार है – डुप्‍लेसिस

पुणे: समाचार ऑनलाइन

भारत और दक्षिण अफ्रीका, अब टी-20 के दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर हैं और तीसरा टी-20 मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ का हो गया है. सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में अफ्रीका के बल्‍लेबाजों ने जिस पेशेवर अंदाज में भारत के 188 रन के स्‍कोर को चेज किया, उसने दक्षिण अफ्रीकी चाहतों को खुश कर दिया है.

टीम के टेस्‍ट और वनडे के नियमित कप्‍तान फाफ डुप्‍लेसिस ने भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के इस प्रदर्शन को सराहना की है. टीम की जीत के बाद उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, ‘युवा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने जबर्दस्‍त क्षमता दिखाई इसी वजह से हम मैच जीते . जेपी डुमिनी और हेनरिक क्‍लासेन अच्‍छी बल्‍लेबाजी की. जूनियर गेंदबाज डाला की गेंदबाजी का भी खूब आनंद लिया. सीरीज के निर्णायक मैच का इंतजार है ऐसे उन्होंने कहा. ‘