अखिलेश, ओमप्रकाश की मुलाकात से राजनीति कयासबाजी तेज

लखनऊ, 23 अगस्त (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की यहां शुक्रवार को हुई मुलाकात से राजनीतिक कयासबाजी तेज हो गई है। योगी सरकार से बर्खास्त किए गए ओमप्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव के बाद फिर से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में उनकी दिलचस्पी दिख रही है।

उपचुनाव से ठीक पहले ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के बीच लंबी वार्ता के बाद कयास लगाया जा रहा है कि दोनों पार्टियां उपचुनाव में गठबंधन कर सकती हैं। इनके बीच भेंट के दौरान काफी देर तक सपा कार्यालय में हलचल रही।

लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा से गठबंधन तोड़ अकेले मैदान में उतरे ओमप्रकाश राजभर सूबे की 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इसी वजह से वह गठबंधन की तलाश में हैं। राजभर कह चुके हैं कि वह आम्बेडकरनगर की जलालपुर और बहराइच की बलहा सीट से प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे।