अंडर-19 विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने नाइजीरिया को 10 विकेट से हराया

किम्बर्ले (दक्षिण अफ्रीका), 20 जनवरी (आईएएनएस)| तनवीर सांघा (14-5) और ब्रेडले सिम्पसन (11-3) की धारदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने सोमवार को काउंटी क्लब बी फील्ड पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में नाइजीरिया को 10 विकेट से हरा दिया। ग्रुप-बी के इस मैच में नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तनवीर और ब्रेडले के आगे बेबस नाइजीरियाई टीम 30.3 ओवरों में 61 रन बनाकर पवेवियन लौट गई। उसकी ओर से एलिजा ओलाले ने सबसे अधिक 21 रन बनाए जबकि कोई और बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका।

जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने 7.4 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली। सैम फेनिंग 26 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 तथा जेक फ्रेजर 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों तीन विकेट से हार मिली थी।