गोवा पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रेमानंद नामके एक शख्स द्वारा दायर शिकायत के आधार पर नोरोन्हा को उत्तरी गोवा के सिओलिम गांव से गिरफ्तार किया गया। प्रेमानंद ने शिकायत में कहा था कि आरोपी नोरोन्हा ने शिवाजी महाराज को लेकर फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी की थी, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
नोरोन्हा फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के 295 (ए) (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
–आईएएनएस
एसकेपी
Comments are closed.