क्लब ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।
35 साल के रूनी नवम्बर से ही क्लब के अंतरिम मैनेजनर थे लेकिन अब क्लब प्रबंधन ने उन्हें ढाई साल का फुल कांट्रैक्ट सौंप दिया है। क्लब के इस फैसले के बाद रूनी ने बतौर खिलाड़ी संन्यास ले लिया है।
इंग्लैंड के लिए 120 मैचों मे खेलते हुए रूनी ने 53 गोल किए। वह इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक इंटरनेनल गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
क्लब फुटबाल की बात करें तो रूनी मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए खेल और इस क्लब के लिए सबसे अधिक गोल किए।
मैन यु से अलग होने के बाद वह थोड़े समय के लिए एवर्टन के लिए खेले और फिर मेजर लीग सॉकर के लिए अमेरिका चले गए। इसके बाद रूनी ने डर्बी काउंटी के साथ करार किया।
–आईएएनएस
जेएनएस
Comments are closed.