इसी दौरान देश में कोविड-19 से 123 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,53,847 पहुंच गया।
पिछले 21 दिनों से देश में कोरोनावायरस के दैनिक मामले 20,000 से कम दर्ज हो रहे हैं। इसके अलावा, मरने वालों की संख्या पिछले 31 दिनों में 300 अंक से नीचे रही।
19 जनवरी को भारत में 10,064 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो इस वर्ष अब तक का सबसे कम दैनिक आंकड़ा है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1,03,73,606 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 1,73,740 है। ठीक होने की दर 96.94 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है।
आठ राज्यों – केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से लगभग 80 प्रतिशत दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
देश में दो कोविड टीकों के अनुमोदन के बाद 16 जनवरी से देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। अब तक पहले चरण में 23,55,979 लाभार्थियों को कोविद वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है।
–आईएएनएस
एसकेपी
Comments are closed.