द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के रिपोर्ट मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 12,658 पहुंच गई है।
इनमें से सिंध में 9,869, पंजाब में 12,157, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,985, इस्लामाबाद में 4,580, बलूचिस्तान में 376, गिलगित में 430 और पीओके में 581 मामले दर्ज किए गए।
पिछले 24 घंटों के दौरान, पाकिस्तान में लगभग 33,978 सैंपलों की जांच की गई है। वहीं इस दौरान कोरोनावायरस से 41 लोगों की मौत हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 24,483 हो गई है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके
Comments are closed.