रसिका ने आईएएनएस से कहा, मेरे पास इस वर्ष बहुत सा दूसरा सीजन है। बीना (मिर्जापुर), नीती (दिल्ली क्राइम) और मीरा (आउट ऑफ लव) के किरदार को फिर से निभाना एक दिलचस्त अनुभव है। साथ ही यह महसूस करना भी मजेदार होगा कि ये किरदार एक इंसान के तौर कितना बदल गए होंगे।
उन्होंने कहा, नए सीजन के लिए किसी किरदार को फिर से निभाना एक पुराने दोस्त से मिलने जैसा है। आप मूल रूप से उन्हें जानते हैं और समझते हैं, लेकिन वे वास्तव में वह नहीं हैं, जिनसे आप अंतिम बार मिले थे।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम
Comments are closed.