डेविस ने दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी केनिन पर बुधवार को 4-6, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की। टॉप-5 में शामिल खिलाड़ियों के खिलाफ यह उनके करियर की तीसरी जीत है।
मैच के बाद डेविस ने कहा, मैं सुपर उत्साहित हूं।
79वीं रैंकिंग वाली डेविस अब चार्ल्सटन में अपने अब तक क ेबेहतरीन प्रदर्शन से एक जीत दूर हैं। इससे पहले 2015 में वह क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं लेकिन उन्हें मेडिसन कीज के हाथों हार मिली थी।
डेविस अब अंतिम-16 के दौर में एक और अमेरिकी कोको गौफ से भिड़ेंगी।
–आईएएनएस
जेएनएस
Comments are closed.