गिनी के राष्ट्रपति तेओदोरो ओबियांग न्गुमा माबासोगो ने टीका लगवाने के बाद कहा कि चीन द्वारा दिए गए टीकों ने अफ्रीकी जनता की जान बचाई है। गिनी स्थित चीनी राजदूत छी मेई ने सीएमजी को दिए विशेष इंटरव्यू में कहा कि टीके से जुड़े सहयोग ने भूमध्यवर्ती गिनी में महामारी की रोकथाम करने के लिए शक्तिशाली समर्थन दिया है। वह दोनों पक्षों के बीच सार्वजनिक स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग करने का नया मौका भी बना है।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
Comments are closed.