आलिया ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। छवि में, वह अपने नाखून को दांत से दबाते हुए नजर आ रही हैं, वहीं वह हंसते हुए काफी क्यूट दिखाई दे रही हैं।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, टूक ए फ्लाईट मीड कन्वो।
आलिया अगली बार निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी। फिल्म में, आलिया ने अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ अफवाह प्रेमी रणबीर कपूर के साथ काम किया।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम
Comments are closed.