उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने एक बयान में कहा, हम राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस मामलों में वृद्धि मद्देनजर दिल्ली से फ्लाइट, बस या ट्रेन से आने वाले लोगों की कोरोना जांच करेंगे।
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोनोवायरस मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे पड़ोसी राज्यों और शहरों में लोगों की आवाजाही को पर रोक लगा दी गई है।
इससे पहले, यूपी के गौतम बुद्धनगर और हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम स्थानीय प्रशासन ने राष्ट्रीय राजधानी से आने वाले यात्रियों का रैडम टेस्ट करने का फैसला किया था।
उत्तर प्रदेश में भी कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़ रही है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके
Comments are closed.