बता दें कि इंदौर के एक अस्पताल में कांग्रेस नेता को देखने गए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ गए थे और लिफ्ट में सवार होकर ऊपरी मंजिल पर जा रहे थे, तभी लिफ्ट में खराबी आई और वह लगभग 10 से 15 फुट नीचे गिर गई। इस लिफ्ट में कई नेता सवार थे।
मुाख्यमंत्री चौहान ने स्वयं ट्वीट कर बताया कि कमलनाथ के निवास पर पहुंचकर उनके साथ रविवार को इंदौर के निजी अस्पताल में हुए हादसे के संबंध में उनका कुशलक्षेम पूछा और आज से प्रारंभ हो रहे मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के संबंध में चर्चा की।
इससे पहले रविवार रात को मुख्यमंत्री चौहान ने लिफ्ट गिरने की मामले की जांच के इंदौर कलेक्टर को निर्देश दिए थे।
–आईएएनएस
एसएनपी-एसकेपी
Comments are closed.