नीरज के चाचा ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने आईएएनएस से कहा, टोक्यो ओलंपिक को शुरू होने में अब 140 दिनों से भी कम समय बचा है और हमारा मानना है कि ओलंपिक पर उनका ध्यान केंद्रित रहना अच्छा है। यहां तक कि इन दिनों हम भी उन्हें ज्यादा परेशान नहीं करते हैं।
23 साल के नीरज ने शुक्रवार को पटियाला में इंडियन ग्रां प्री के तीसरे चरण में 88.07 मीटर के साथ नेशनल रिकार्ड बनाया था।
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके नीरज ने आखिरी बार जनवरी 2020 में दक्षिण अफ्रीकी शहर पोटचेफस्ट्रूम में एक स्थानीय एथलेटिक्स मीट में भाग लिया था। चोपड़ा ने 87.86 मीटर का थ्रो रिकॉर्ड किया था, जो कि टोक्यो ओलंपिक क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड 85 मीटर से बेहतर था।
उनके अलावा दूसरे भारतीय भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह भी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
चोपड़ा भले ही ओलंपिक तक का फोन पर किसी से बातचीत करें, लेकिन लेकिन वह अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने पिछले महीने ही भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में अपने प्रशिक्षण अभ्यास का एक वीडियो पोस्ट किया था।
–आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस
Comments are closed.