ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सआदत लारी ने अपने दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि ईरान में महामारी के कारण 57,651 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से 1,183,463 मरीज ठीक हो चुके हैं, लेकिन 4,024 संक्रमित इंटेन्सिव केयर यूनिट में गंभीर हालत में हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि यहां अब तक 9,070,167 सैंपलों की जांच की गई है।
ईरान ने 19 फरवरी को कोविड-19 के अपने पहले मामले की घोषणा की थी।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम
Comments are closed.