सैन फ्रांसिस्को, 6 मार्च (आईएएनएस)| टेस्ला के सीईओ इलन मस्क की प्रेमिका क्लेयर बाउचर (पेशेवर रूप से ग्रिम्स के नाम से मशहूर) ने इस बात की पुष्टि की है कि वह मस्क के बच्चे की मां बनने वाली हैं, और बच्चा मई में पैदा हो सकता है। रोलिंग स्टोन (पत्रिका) को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि मस्क मेरे बच्चे के पिता हैं।
मस्क और ग्रेम्स साल 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ग्रेम्स ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके बच्चे का जन्म मई में होने वाला है।
यह ग्रिम्स का पहला बच्चा है, जबकि अपनी पहली पत्नी जस्टिन से मस्क के पांच बच्चे हैं।
पिछले महीने ग्रिम्स ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह 25 हफ्तों की गर्भवती हैं और काम व बच्चे के होने के बीच तालमेल बैठाने में उन्हें संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है।
Comments are closed.