बेयरस्टो ने इवनिंग स्टैंडर्ड से कहा, अगर मुझे अब आराम नहीं मिलेगा तो कब? यह इस समय दुनिया का तरीका है। कोई ऐसा नहीं है जो तीनों प्रारूपों में खेलता हो, जो पूरे दौरा कर रहा हो।
विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो को 2019 एशेज सीरीज के बाद पहली बार हाल में समाप्त हुए श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था।
बेयरस्टो ने कहा, मैं कल ड्रेसिंग रूम में जाकर भावुक हो गया था। आप सीरीज जीतते हैं तब हार नहीं मानते। यह खास है। मैं बड़ा स्कोर बनाना चाहता था लेकिन जितना भी रेड बॉल अनुभव मुझे है, इसे देखते हुए मैं अपने खेल के लिए खुश हूं।
–आईएएनएस
ईजेडए/एसजीके
Comments are closed.