समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फीनिक्स पुलिस के प्रवक्ता सार्जेंट एन जस्टस ने मीडिया से कहा कि अधिकारियों को शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे 35 वीं एवेन्यू और अर्ल ड्राइव के पास एक खाली इमारत में बुलाया गया। जब अधिकारी वहां पहुंचे तो गोली से घायल एक लड़की मिली। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी उम्र 17 से 20 साल के बीच है।
गोली लगने से घायल हुए 4 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में दिखाया गया था। फीनिक्स पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि शूटिंग खाली इमारत के अंदर एक अवैध पार्टी के दौरान हुई और उन लोगों को वहां रहने की अनुमति नहीं थी। घटना की अभी जांच चल रही है।
–आईएएनएस
एसडीजे-एसकेपी
Comments are closed.